Imran Khan's plea with India, talk ... Peace with Pakistan will give direct access to India in Central Asia
File

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने कोविड-19 से उपजे संकट से निपटने और देश में सामाजिक क्षेत्र को मजबूत करने के वास्ते डेढ़ अरब डॉलर की सहायता पाने के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के साथ हुए समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान इमरान खान भी मौजूद थे। वक्तव्य में कहा गया कि सहायता राशि अगले कुछ दिनों में चरणबद्ध तरीके से प्रदान की जाएगी। आर्थिक मामलों के मंत्रालय के सचिव नूर अहमद ने पाकिस्तान की ओर से समझौतों पर हस्ताक्षर किए।(एजेंसी)