Country fulfilling all international Obligations: Pak Army

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव मामले पर वकील उपलब्ध कराने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने भारत को वकील उपलब्ध करने को कहा है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अदालत ने भारतीय अधिकारियों को सुनवाई करते हुए अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाना चाहिए. इसी के साथ सुनवाई 3 सितंबर तक स्थगित कर दी. 

इसी के साथ अदालत ने पाकिस्तान सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि, ‘जाधव को तीसरी बार काउंसलर एक्सेस दिया जाए.’

बता दें कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा कर लिया था. कुछ दिनों बाद उन्हें भारतीय जासूस का आरोप लगते हुए जेल में डाल दिया था.