पाकिस्तान में सिखों ने करतारपुर गलियारे की पहली वर्षगांठ मनाई

Loading

लाहौर. पाकिस्तान में करीब एक हजार सिखों (Pakistani Sikhs) ने सोमवार को गुरुद्वारा दरबार साहिब में ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ मनाई। पिछले साल नवंबर में दोनों देशों ने ऐतिहासिक पहल के तहत इस गलियारे को खोला था जोकि भारत में गुरदासपुर के डेरा बाबा साहिब (Dera Baba Nanak Sahib) और पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Kartarpur Corridor) को जोडता है।

‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) के मुताबिक, नारोवाल में गलियारे की वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इमरान खान सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ। इसके मुताबिक, करीब एक हजार सिख और स्थानीय मेहमान कार्यक्रम में शामिल हुए। ईटीबीपी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भी गुरुद्वारा दरबार साहिब में अरदास की।(एजेंसी)