Pakistan wants to copy China, Imran Khan said - If you can learn from any country, then it is China

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,00,000 के पार हो गए हैं। वहीं, इस दौरान 83 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 2,02,955 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 74,202 , खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं।

इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 83 और लोगों की जान जाने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,118 हो गई है। वहीं, 2,805 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,624 लोग ठीक हो चुके हैं। इसने बताया कि देश में अभी तक 12,39,153 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 25,013 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। दुनियाभर में अभी तक कोविड-19 के 99 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 4,98,00 से अधिक लोगों की इससे जान गई है। (एजेंसी)