File Photo
File Photo

Loading

यरूशलम: गाजा पट्टी (Gaza Stripe) में फलस्तीनी (Palestine) लड़ाकों ने बृहस्पतिवार रात दक्षिणी इजराइल (Israel) में दो रॉकेट दागे, जिनमें से इजराइली वायु रक्षा प्रणाली ने एक रॉकेट को बीच रास्ते में ही रोक दिया और दूसरा रॉकेट खुले इलाके में गिरा। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी।

इजराइल ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसने इजराइल तक आने वाली एक नई सुरंग का पता लगाया है, जिसे फलस्तीनी लड़ाकों ने बनाया था। इस घोषणा के बाद से इस सप्ताह रॉकेट से किया गया यह दूसरा हमला है।

बृहस्पतिवार को रॉकेट से किए गए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन इजराइल अपने क्षेत्र में हमलों के लिए गाजा के हमास समूह को जिम्मेदार ठहराता आया है और रॉकेट हमलों के जवाब में अकसर हवाई हमले करके हमास को निशाना बनाता रहा है। (एजेंसी)