फलस्तीनी नेता ने संयुक्त राष्ट्र संबोधन में नयी शांति प्रक्रिया की अपील की

Loading

यरूशलम. फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Palestinian President Mahmoud Abbas) ने क्षेत्र में एक वास्तविक शांति प्रक्रिया (Peace process) शुरू करने के लिये अगले साल के आरंभ में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की अपील की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में यह अपील की।

अब्बास ने इजराइल (Israel) के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की संयुक्त अरब अमीरात सहित दो अरब मुल्कों के हालिया फैसले की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरूआत में व्हाइट हाउस ने जिन समझौते पर हस्ताक्षर किये थे वे अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत न्यायपूर्ण एवं टिकाऊ समाधान के सिद्धांतों का उल्लंघन है।(एजेंसी)