अमेरिका ‘पेरिस जलवायु समझौते’ में फिर शामिल

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कार्यभार संभालते ही ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ (Global Warming) कम करने की वैश्विक लड़ाई में अमेरिका को फिर से शामिल कर दिया है। बाइडन ने बुधवार को अपने पहले भाषण में कहा , ‘‘ ग्रह स्वयं ही खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है।” उन्होंने कहा, ‘‘ यह गुहार पहले कभी इतनी हताशा भरी और स्पष्ट नहीं थी।”

बाइडन ने शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद ही ‘पेरिस जलवायु’ (Paris Climate Accord) समझौते में अमेरिका को पुन: शामिल करने के लिए एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए और अपने एक बड़े चुनावी वादे को पूरा किया। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को इस समझौते से बाहर कर लिया था। पेरिस समझौते में शामिल 195 देशों और अन्य हस्ताक्षरकर्ताओं के लिए कार्बन प्रदूषण को कम करने और उनके जीवाश्म ईंधन उत्सर्जन की निगरानी करने तथा उसकी जानकारी देने का लक्ष्य रखा गया है। चीन के बाद अमेरिका दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा कार्बन उत्सर्जक देश है। (एजेंसी)