Good news in the fight against Corona: Moderna reveals their vaccine is 94.5 percent effective
Representative Image

Loading

न्यूयॉर्क: दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के अपने टीके (Vaccine) संबंधी अध्ययन (Research) के प्रोटोकॉल (Protocol) में फिर से संशोधन (Amendment) करके इसमें और युवा प्रतिभागियों को शामिल किया है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने कोविड-19 के टीके संबंधी अपने वैश्विक अध्ययन में 12 से 15 साल के किशोरों को शामिल करने के लिए ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ से अनुमति प्राप्त कर ली है।

न्यूयॉर्क स्थित फाइजर ने अध्ययन में शुरुआत में 30,000 प्रतिभागियों को शामिल करने की योजना बनाई थी, लेकिन सितंबर में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाकर 44,000 कर दी गई।

फाइजर के अध्ययन में हिस्पैनिक, अश्वेत, एशियाई और मूल रूप से अमेरिकी प्रतिभागियों समेत विविध लोगों को शामिल किया गया है। इस विविधता का मकसद विभिन्न आयु वर्गों एवं पृष्ठभूमियों के लोगों पर टीके के असर एवं उसके सुरक्षित होने संबंधी जानकारी जुटाना है।