Poet Bhanu Kapil is among the contenders for the prestigious TS Elliot Award

Loading

लंदन: प्रतिष्ठित टीएस इलियट पुरस्कार (T.S Elliot Award) के लिए इस साल चुने गए दस दावेदारों में भारतीय मूल (Indian Origin) की लेखिका एवं कवियत्री भानू कपिल (Bhanu Kapil) को भी शामिल किया गया हैं।

यह पुरस्कार 20वीं शताब्दी के विख्यात अमेरिकी-ब्रिटिश कवि (20th-century American-British Poet) टीएस इलियट के नाम पर प्रदान किया जाता है। इंग्लैंड में जन्मीं और लंदन में पली-बढ़ीं कपिल ने अपनी रचना ”हाउ टू वॉश ए हार्ट” (How to Wash a Heart) के जरिए दावेदारों में जगह बनायी।

यह जगह एक नागरिक और उसके यहां आए एक आव्रजक मेहमान के बीच के संबंधों पर आधारित है। कपिल ने पद्य/गद्य की छह पुस्तकें लिखी हैं। इस वर्ष की शुरुआत में कपिल ने कविता की श्रेणी में प्रतिष्ठित अमेरिकी पुरस्कार विंडहैम-कैम्पबेल जीता था।