पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पुलिस ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया

    Loading

    कराची. पाकिस्तान (Pakistan)के अशांत बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में पुलिस की कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही यहां पर फलस्तीन के समर्थन में निकाली जा रही एक रैली में बम विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई थी।

    पुलिस ने बताया कि आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) Counter Terrorism Department (CTD) ने एक खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को राजधानी क्वेटा के बाहरी इलाके अगबारा में अभियान चलाया था। पुलिस ने बताया, ‘‘भारी गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए जबकि दो आतंकवादी (Terrorists Killed) वहां से भाग निकले।” उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बड़ी संख्या में बंदूक, गोलाबारूद तथा अन्य हथियार बरामद हुए हैं

    उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को प्रांत में फलस्तीन के समर्थन में निकाली जा रही एक रैली में बम विस्फोट हुआ था जिसमें सात लोग मारे गए थे तथा 13 घायल हो गए थे। इसी घटना की पृष्ठभूमि में पुलिस ने यह अभियान चलाया। पिछले महीने क्वेटा के एक होटल की पार्किंग में बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी।(एजेंसी)