Political stir in Nepal intensifies, party demands Prime Minister KP Oli resigns

Loading

काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली की मुश्किलें बढ़ती जारही है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष पुष्पा कमल दहल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफ़ा माँगा है. मंगलवार को पार्टी की स्थायी समिति  बैठक हुई. जिसमे  विभिन्न मुद्दों पर सरकार की विफलता पर चर्चा हुई. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव नेपाल, झाला नाथ खनाल और बामदेव गौतम ने असफलता का हवाला देते हुए पीएम केपी ओली का इस्तीफा मांगा.

पुष्पा कमल दहल कई दिनों से मांग रहे इस्तीफ़ा
यह पहला मौका नहीं है जब पुष्पा कमल दहल ने ओली का इस्तीफ़ा माँगा है. जब से उन्होंने नेपाल का नया नक्शा पेश किया है, तब से प्रचंड ओली का विरोध करते हुए इस्तीफ़ा मांग रहे है. उन्होंने ओली को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया तो पार्टी को तोड़ देंगे।