Political criAmidst the political crisis in Nepal, Prime Minister Oli said, 'Misunderstanding' with India has been removedsis deepens in Nepal, opposition parties move Supreme Court against decision to dissolve parliament
File Photo

Loading

काठमांडू: नेपाल (Nepal) में शनिवार को बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (Nepal Communist party) से हटा दिया गया है इसी के साथ उनकी प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership) भी रद्द कर दी गई है इस बात की पुष्टि स्प्लिन्टर समूह के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ (Narayan Kaji shreshta) ने की है

श्रेष्ठ ने कहा, “आज सेंट्रल कमेटी की बैठक जो पेरिस डांडा में हुई। इस बैठक में केपी शर्मा ओली को पार्टी से निकालने का फैसला किया। वह अब नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की साधारण सदस्यता भी नहीं रहे हैं।”

नोटिस जारी कर माँगा जवाब 

पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्पा कमल दहल और माधव कुमार नेपाल के नेतृत्व यह निर्णय स्प्लिन्टर समूह ने लिया। इसी के साथ ओली को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा कि उन्हें असंवैधानिक निर्णय लेने के लिए पार्टी से क्यों नहीं हटाया जाना चाहिए?”