पोप फ्रांसिस को आंतों की सर्जरी के तीन दिन बाद आया बुखार

    Loading

    रोम: पोप फ्रांसिस (Pope Francic) को आंतों की सर्जरी(Intestinal Surgery) के तीन बाद बुखार (Fever) आया, लेकिन उनकी नियमित जांच रिपोर्टें (Test Report) ठीक आई हैं। वेटिकन के दैनिक अपडेट में बृहस्पतिवार को बताया गया कि पोप खा-पी रहे हैं और बिना किसी की मदद के चहलकदमी भी कर रहे हैं। उन्होंने रोम के जेमेली अस्पताल के युवा कैंसर मरीजों को अपनी शुभकामनाएं भी भेजी हैं।

    वेटिकन के प्रवक्ता मैत्तेओ ब्रूनी ने बताया कि पोप फ्रांसिस को बुधवार की शाम को थोड़े समय के लिए ‘बुखार’ आया था। बयान के मुताबिक,“ आज सुबह उनके नियमित और जीवाणुतत्व-संबंधी परीक्षण हुए तथा छाती और पेट का स्कैन हुआ जिसका परिणाम निगेटिव आया।”

    वेटिकन ने कहा है कि 84 वर्षीय फ्रांसिस की रविवार को आंत संबंधी सर्जरी की गई थी जो तीन घंटे चली थी। वह आंतों में संकुचन की समस्या से पीड़ित थे। सर्जरी के बाद वह स्वस्थ हो रहे हैं और उनके अभी इस हफ्ते रोम के जेमेली पॉलीक्लिनिक में ही रहने की संभावना है। (एजेंसी)