European Unions allegation on Belarus, states it is being involved in smuggling of migrants
File Photo: Twitter

Loading

वेटिकन सिटी: बेलारुस (Belarus) में राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के संदर्भ में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने राजनीतिक नेताओं से प्रदर्शनकारियों (Protesters) की मांग सुनकर सामाजिक और राजनीतिक बदलाव करने का आग्रह किया। हालांकि, पोप ने रविवार दोपहर की प्रार्थना सभा में बेलारुस या किसी अन्य देश का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी तरफ से यह टिप्पणी वेटिकन (Vatican) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) आर्चबिशप पॉल गैलाघर (Archbishop Paul Gallagher) के बेलारुस जाकर चर्च और नागरिक अधिकारियों से मिलने के बाद आई।

फ्रांसिस ने कहा, “मैं प्रदर्शनकारियों से आग्रह करता हूं कि वे आक्रामकता और हिंसा का सहारा लिए बिना शांतिपूर्वक अपनी मांगों को रखें। मैं सभी सार्वजनिक और सरकारी जिम्मेदारी वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने साथी नागरिकों की आवाज सुनें और मानव अधिकार और नागरिक स्वतंत्रता के लिए पूरे सम्मान के साथ उनकी मांगें पूरी करें।” पोप ने अमेरिका में नस्लवाद के विरोध में हुए प्रदर्शनों के समर्थन में पहले भी बात की है।  (एजेंसी)