पाकिस्तान ने निवर्तमान चीनी राजदूत को हिलाल-ए-पाकिस्तान सम्मान से नवाजा

Loading

इस्लामाबाद. पाकिस्तान(Pakistan) ने मंगलवार को निवर्तमान चीनी राजदूत याओ जिंग (Chinese Ambassador Yao Jing) को द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार से जुड़ी उनकी सेवाओं के लिये देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान हिलाल-ए-पाकिस्तान (Hilal-e-Pakistan) से सम्मानित किया। राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अलवी ने ऐवान-ए-सद्र में आयोजित विशेष समारोह में यह पुरस्कार दिया।

बाद में राजदूत ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की। याओ से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि चीन एक करीबी मित्र है, जिसने राष्ट्रीय हित के सभी मुद्दों पर हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया है। बयान के मुताबिक, उन्होंने “दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने को समय की जरूरत बताया।”(एजेंसी)