Trump wins in Alaska, 'electoral college vote' increases to 217
File

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald trump) ने मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया कम्पनियों पर उनके प्रतिद्वंद्वी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे अमेरिका में प्रेस के दमन जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। ट्रंप ने कहा कि मीडिया बाइडेन और उनके परिवार के खिलाफ नहीं लिखना चाहता।

ट्रंप ने एरिजोना में बुधवार को कहा, ‘‘ एक व्यक्ति है जो पकड़ा गया है और मीडिया उस बारे में लिखना नहीं चाहती। आपको पता है, इसे क्या कहते हैं प्रेस की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि प्रेस का दमन।” ट्रंप का इशारा जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन(Jr, Hunter Biden) के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर था। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ ने अपनी एक खबर में हंटर बाइडेन पर रूस, चीन और यूक्रेन से पैसे लेने का आरोप लगाया है। जो बाइडेन और उनका परिवार हालांकि इन सभी आरोपों को खारिज कर चुका है। ट्रंप ने कई चुनावी रैलियों में मुख्यधारा मीडिया पर बाइडेन परिवार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में नहीं लिखने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘ हमारे पास प्रेस की स्वतंत्रता नहीं है….. बल्कि प्रेस का दमन हो रहा है..” अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है।(एजेंसी)