महारानी एलिजाबेथ के अंतिम दर्शन के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन, वेस्टमिंस्टर पैलेस में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
File Photo

    Loading

    लंदन: शनिवार को अपने पति प्रिंस फिलिप (Prince Philip) का अंतिम संस्कार होने के चंद दिनों बाद ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने बुधवार को अपना 95 वां जन्मदिन (Birthday) बिल्कुल सादे ढंग से मनाया। वैसे ड्यूक ऑफ एडिनबरा की याद में राष्ट्रीय शोक की अवधि रविवार को समाप्त हो गयी लेकिन राजपरिवार शुक्रवार तक शोक मना रहा है।

    ऐसे में जन्मदिन पर सामान्य कार्यकम होने या बकिंगघम पैलेस द्वारा आधिकारिक तस्वीर जारी किये जाने की संभावना नहीं है। उम्मीद है कि महारानी यह दिन विंडसर कैसल में बिताएंगी जहां उनके साथ राजपरिवार के कुछ सदस्य होंगे।

    प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं महारानी को उनके 95 वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाइयां भेजना चाहूंगा। मेरे मन में उनके लिए तथा देश एवं राष्ट्रमंडल के प्रति उनकी सेवा को लेकर गहरा सम्मान रहा है। मुझे उनके प्रधानमंत्री के रूप में काम करने का गर्व है।” प्रिंस फिलिप का नौ अप्रैल का निधन हो गया था।