भारत भेजी जाने वाली धनराशि में 2020 में 9% की गिरावट होगी : विश्व बैंक रिपोर्ट

Loading

वाशिंगटन. विश्व बैंक(World Bank)ने बृह​स्पतिवार को कहा है कि कोरोना वायरस महामारी(Coronavirus) एवं वैश्विक आर्थिक मंदी (Global economic recession) के कारण भारत प्रेषित की जाने वाली धन राशि नौ फीसदी गिर कर 76 अरब अमेरिकी डॉलर हो जायेगी ।

विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से भेजे जाने वाले धन के मामले में भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलिपीन और मिस्र 2020 में शीर्ष पांच देशों में शुमार हैं । विश्व भर में कोविड-19 महामारी एवं आर्थिक संकट जारी रहने के बीच 2019 की तुलना में विदेशों में काम करने वाले लोगों द्वारा अपने घर भेजे जाने वाले धन में 2021 तक 14 प्रतिशत की कमी आयेगी।(एजेंसी)