नाइजीरिया में एक स्कूल पर डाकूयों का हमला, 400 छात्र लापता

Loading

लागोस: अफ़्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) से एक बड़ी ख़बर आ रही है, जहां कैटसीना राज्य के कंकारा में एक स्कूल पर बंदूकधारि डाकूयों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद स्कूल के 400 से ज्यादा छात्र गायब हो गए हैं. इस बात की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की है। 

कैटसीना राज्य के पुलिस पुलिस प्रवक्ता ने मामले की जानकरी देते हुए कहा, “स्थानीय एक सरकारी विज्ञान स्कूल पर बड़ी संख्या में हथियार बंद डाकूयों ने हमला कर दिया। डाकूयों ने इस दौरान एके-47 ने गोलीबारी की, जिसके बाद इस हमले के बाद 400 छात्र गायब हो चुके हैं।”

पुलिस और डाकूयों के बीच गोलीबारी पुलिस अधिकारी ने कहा, “डाकूयों और पुलिस के बीच कई राउंड की गोलीबारी हुई। जिसके वजह से स्कूल के छात्र भागने में कामयाब रहा। इस स्कूल में 600 छात्र पढ़ते है, जिनमें से 200 का पता लगाया जा चुका हैं, वहीं 400 से ज्यादा अभी भी गायब है।”