Amid China's aggressive attitude, US advocates free, open Indo-Pacific region at ASEAN conference

Loading

सॉल्ट लेक सिटी. व्हाइट हाउस (White House) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National security adviser) रोबर्ट ओ’ब्रायन (Robert O’Brien), ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में किसी अन्य देश के हस्तक्षेप को अमेरिका स्वीकार नहीं करेगा। ओ’ब्रायन ने कहा कि उन्होंने अपने रूसी (Russia) समकक्ष निकोलई पेत्रुशेव (Nikolai Patrushev)से नवंबर में अमेरिका में होने वाले चुनाव से ‘‘दूर रहने” को कहा और इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले देश को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतवानी दी। उन्होंने कहा, ‘‘रूस के अधिकारियों ने बताया कि उनकी ऐसा कुछ भी करने की कोई योजना नहीं है।”

ओ’ब्रायन ने कहा कि 2016 के चुनाव में हस्तक्षेप के बाद रूस पर प्रतिबंध लगाए गए थे और उन्हें उम्मीद है कि इससे अन्य देश भी ऐसा करने से परहेज करेंगे। उन्होंने कहा कि रूस, चीन और ईरान के हस्तक्षेप के पहले ही सबूत मिल चुके हैं। उन्होंने जिनेवा में शुक्रवार को पेत्रुशेव के साथ बैठक के बाद कहा था, ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र का आधार हैं और हम किसी भी अन्य देश या सरकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेंगे।”(एजेंसी)