Russia-Ukraine war
File Photo

Loading

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने बुधवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच विभिन्न देशों की आपसी प्रतिद्वंद्विता और अन्य अंतरराष्ट्रीय तनावों के कारण वैश्विक अस्थिरता (World Economic Forum) बढ़ सकती है। विश्व आर्थिक मंच की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि बढ़ती असमानता और बेरोजगारी से ऐसी समस्यायें बढ़ सकती हैं।

पुतिन ने रूस और अमेरिका द्वारा अपने पिछले परमाणु हथियार नियंत्रण समझौते के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया। लेकिन उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले की स्थिति के समान तनाव बढ़ गया है। (एजेंसी)