To go to Mecca in this Ramadan it is necessary to be in 3 categories, according to the guidelines, these people will get entry.

Loading

रियाद: सऊदी अरब (Saudi Arab) ने सोमवार को इस बारे में नया ब्योरा जारी किया कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से पिछले सात महीने से बंद मक्का (Mecca) की तीर्थयात्रा को धीरे-धीरे कैसे शुरू किया जाए। हज मंत्री मुहम्मद बेंतेन ने कहा कि सल्तनत एक ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) की शुरुआत करेगी जिससे सऊदी अरब के नागरिक, निवासी और आगंतुक ‘उमरा’ करने के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा इसके लिए समय और तारीख आरक्षित कर सकेंगे।

महामारी के चलते भीड़भाड़ से बचने और भौतिक दूरी के दिशा-निर्देशों की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है। वर्चुअल सेमिनार में शामिल हुए मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि तीर्थयात्रा कब शुरू होगी और एक बार में कितने तीर्थयात्रियों को अनुमति होगी।