Saudi Embassy arrests security personnel with knife at French Embassy in Jeddah

Loading

दुबई: जेद्दा (Jeddah) शहर स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास (French Consulate) की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी (Security Official) पर चाकू (Knife) से हमला करने वाले सऊदी अरब (Saudi Arab) के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले में सुरक्षा कर्मी मामूली रूप से घायल हुआ है। सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह खबर दी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने हमले की वजह की जानकारी नहीं दी है।

हालांकि, यह हमला फ्रांसीसी माध्यमिक स्कूल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कक्षा के दौरान पैगम्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाने वाले शिक्षक का सिर कलम करने की घटना के बाद पैदा हुए तैनाव के बीच हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जिस कार्टून को शिक्षक ने बच्चों को दिखाया था उसे शार्ली एब्दो नामक पत्रिका ने प्रकाशित किया था और इसकी वजह से वर्ष 2015 में पत्रिका के संपादकीय दल की बैठक के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस के नीस शहर में एक गिरिजाघर के पास बृहस्पतिवार को ही चाकू से हुए हमले में एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या कर दी।