Scottish-Indian team of scientists received funds, research on sensitive coastal areas

Loading

लंदन: स्कॉटलैंड (Scotland) और भारतीय वैज्ञानिकों (Indian Scientists) की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने भारत (India) में पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील तटीय दलदल भूमि के प्राकृतिक वास के प्रबंधन को लेकर काम करने के लिए रॉयल सोसाइटी ऑफ एडिनबर्ग (Royal Society of Edinburgh) (आरएसई) का अनुसंधान कोष मिलने की पुष्टि की।

सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालय (St. Andrews University) के वैज्ञानिकों की अगुवाई में एबरडीन विश्वविद्यालय और गुजरात में अहमदाबाद विश्वविद्यालय (Ahmedabad University) के अनुसंधानकर्ताओं की टीम भारत के तटीय क्षेत्र की दलदल भूमि, मैंग्रोव वन पर अध्ययन करेगी। इस परियोजना के तहत अध्ययनकर्ता भारत में जोखिम वाली तटीय प्राकृतिक वास के लिए समाधान पर गौर करेगी और नए उपाए सुझाएगी।

परियोजना के अग्रणी अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर बिल ऑस्टिन ने कहा, ‘‘हमारी अध्ययन परियोजना कोविड-19 के कारण वैश्विक स्वास्थ्य, सामाजिक चुनौतियों के समाधान में मदद करेगी।”