जम्मू: गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले जम्मू (Jammu) में सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों (Sensitive Areas) में जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) द्वारा विशेष अभियान (Special Operation) चलाया जा रहा है। बॉर्डर (Border) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (BSF) द्वारा हाल ही में सुरंगों का पता लगाया गया था इसके बाद से इलाके में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, क्षेत्रों में खोज अभियान के साथ उन इलाकों पर ख़ास नज़र राखी जा रही है जहां आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना हो सकती है।
विदेश
Published: January 25, 2021 04:16 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
