What happened when sheep in Turkey created terror on the streets

Loading

मुंबई: तुर्की (Turkey) के एक शहर में अचानक सड़कों पर भेड़ों (Sheep) के झुंड ने धावा बोल दिया जिसके बाद एक-एक कर रस्ते में मौजूद लोगों पर भेड़ अटैक (Attack) करने लगे। हद तो तब हो गई जब लोग भेड़ों की नज़रों खुद को बचने के लिए लोग छिपने लगे लेकिन भेड़ ढूंढ़ते हुए उन तक पहुंचे और उन्हें टक्करें मारने लगे।

तुर्की के नेवसीर नगर पालिका (Nevsehir Municipality) के ट्विटर (Twitter) हैंडल द्वारा साझा किए गए इस पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में देखा जा सकता है कैसे इलाके के निवासी अपने आप को भेड़ों से बचा रहे हैं लेकिन बावजूद इसके भेड़ उनका पीछा कर लोगों पर अटैक कर रहे हैं।  

फुटेज को शेयर करते हुए नेवसीर नगर पालिका ने लिखा है कि, “हमें एक भेड़, एक बकरी और तीन मेमनों द्वारा बंधक बना लिया गया है।” हाल ही में पोस्ट किए गए इस वीडियो को देख लोग मजाकिया अंदाज़ में ट्वीट कर रहे हैं। लोगों को धकेलने के लिए अपने सिर का इस्तेमाल करते हुए भेड़ों का यह वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है।