Shortage of vaccine to neutralize snake venom in Pakistan

Loading

पेशावार: भारत से आयात बंद होने के चलते उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सांप के जहर को बेअसर करने वाले टीके की किल्लत हो गई है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री तैमूर सलीम झागरा ने शुक्रवार को प्रांतीय विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी।

जमात-ए-इस्लामी की विधायक हुमैरा खातून ने प्रांत के अस्पतालों में सांप के जहर को बेअसर करने वाले टीके की किल्लत की शिकायत की थी। इसके जवाब में मंत्री ने कहा, ”हम भारत से ये टीके आयात करते हैं। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव के चलते इनका आयात बंद हो गया है।”

पाकिस्तान ने पिछले साल जुलाई तक 16 महीने के दौरान भारत से 2.65 अरब रुपये के एंटी-रेबीज (कुत्ते के काटने पर लगाया जाने वाला टीका) और सांप के जहर को बेअसर करने वाले टीके का आयात किया था। (एजेंसी)