सिंगापुर में कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आए

Loading

सिंगापुर. सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने लोगों को शारीरिक दूरी और कोरोना वायरस रोकथाम से संबंधित अन्य नियमों का पालन करने को कहा है। नए मामलों में शयन गृहों में रहे रहे 202 विदेशी कामगार शामिल हैं। सिंगापुर में अधिकतर ऐसे ही लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

सरकार ने इन इलाकों में जांच तेज कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अन्य 11 लोगों में पांच सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी हैं और छह विदेशी नागरिक हैं जो कामकाजी वीजा पर रह रहे हैं। इसके साथ ही सिंगापुर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 43,459 हो गई है।(एजेंसी)