Former South African President Jacob Zuma will be in jail for 15 months, surrender himself, know the whole matter
File

    Loading

    जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका (South African) के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Jacob Zuma) के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों की जांच के लिए गठित आयोग ने अदालत की अवमानना के मामले में जुमा को दो साल जेल की सजा दिए जाने का अनुरोध किया है। ‘कमिशन ऑफ इन्क्वायरी इनटू स्टेट कैप्चर’ ने कई बार समन भेजे जाने और संवैधानिक अदालत के आदेश के बावजूद जुमा के पेश नहीं होने पर सोमवार को यह कदम उठाया।

    पिछले साल आयोग की सुनवाई के दौरान जुमा (78) अध्यक्ष की इजाजत के बगैर ही वहां से चले गये थे। पूर्व राष्ट्रपति ने जोर दिया कि वह प्रक्रिया में तब तक शामिल नहीं होंगे जब तक कि आयोग के अध्यक्ष उप मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो (Chief Justice Raymond Zondo) को हटाया नहीं जाता। जुमा ने दावा किया कि जोंडो के कारण उन्हें सुनवाई में न्याय नहीं मिलेगा। हालांकि उप मुख्य न्यायाधीश ने इस बात से इनकार किया है। संवैधानिक अदालत को भेजे तत्काल आवेदन में आयोग के सचिव इतुमेलेंग मोसाला ने अवमानना के कई आरोपों में जुमा के लिए दो साल सजा की मांग की है।(एजेंसी)