sugar
FILE- PHOTO

Loading

बीजिंग. कोरोना वायरस को लेकर चिंता और व्यापार के मोर्चे पर अमेरिका के साथ तनाव के बीच मई में चीन के निर्यात और आयात में अच्छी-खासी गिरावट आई है। चीन के सीमा शुल्क विभाग के अनुसार मई में देश का निर्यात 3.3 प्रतिशत घटकर 206.8 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह देश का आयात पिछले साल के समान महीने की तुलना में 16.7 प्रतिशत घटकर 143.9 अरब डॉलर रहा।

आयात में भारी गिरावट से चीन का व्यापार अधिशेष बढ़कर 62.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष 27.9 अरब डॉलर हो गया है। विश्लेषक पहले ही निर्यात में गिरावट की आशंका जता रहे थे। उनका कहना था कि अप्रैल में निर्यात बढ़ने की वजह यह थी कि इसके लिए ऑर्डर कोरोना वायरस फैलने से पहले मिले थे। (एजेंसी)