Decision on covid vaccine in Australia, ban on giving AstraZeneca to most people below 50 years of age
Representative Image

    Loading

    बर्लिन: यूरोपीय देश स्वीडन (Sweden) ने भी मंगलवार से देश में एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) द्वारा विकसित कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) का उपयोग बंद कर दिया है। टीका (Vaccine) लगवाने वोल कुछ लोगों में खतरनाक तरीके से खून का थक्का (Blood Clot) जमने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि, कंपनी और अंतरराष्ट्रीय नियामक लगातार कह रहे हैं कि टीका सुरक्षित है, और दुनिया में कई अन्य देश इसी टीके के साथ टीकाकरण अभियान जारी रखे हुए हैं।

    स्वीडिश पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने टीके के उपयोग को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की जांच पूरी होने तक बंद कर दिया है। स्वीडन के मुख्य महामारी विशेषज्ञ एंड्रेस ग्नेल द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘यह फैसला एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है।”

    स्वीडन के अलावा जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन ने सोमवार को टीके के उपयोग को रोक दिया। जर्मनी (Germany) का कहना है कि वह मेडिसिन एजेंसी की बृहस्पतिवार को होने वाली बैठक का इंतजार कर रहा है।