Two doses of the Oxford-AstraZeneca vaccine are up to 85–90 percent effective: study
Representative Image

    Loading

    स्टाकहोम: स्वीडन (Sweden) ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) समर्थित ”कोवैक्स” अभियान के तहत भारत (India) को एस्ट्राजेनेका टीके (AstraZeneca Vaccine) की 10 लाख खुराक दान देने की योजना बनाई है। इस अभियान के अंतर्गत देशों को कोरोना वायरस (Corona Virus) के टीके उपलब्ध कराए जाते हैं।

    अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री पेर ओल्सन फ्रिड ने स्वीडन के प्रसारक एसवीटी पर सोमवार को भारत को 10 लाख टीके दान करने के संबंध में घोषणा की। उन्होंने कहा, ” हम देख रहे हैं कि महामारी के चलते दुनिया में लोग मर रहे हैं, गरीबी फैल रही है और बच्चे अभी भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। हमें दुनिया भर में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव कदम उठाना चाहिए।”

    स्वीडन के टीका समन्वयक रिचर्ड बर्गस्ट्रॉम ने कहा कि स्वीडन के पास आवश्यकता से अधिक टीके उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, ” यह केवल 10 लाख है…. हमारे पास 40 से 50 लाख अतिरिक्त एस्ट्राजेनेका टीके हैं, जिन्हें हम बाद में साझा कर सकते हैं।”