the branches of the tree in the jungles of California had come in contact with the electric wire that caused fire: Report

    Loading

    लॉस एंजिलिस: उत्तरी कैलिफोर्निया (California) के जंगल (Jungle) में पिछले साल आग पेड़ (Tree) की शाखाओं (Branches) के ‘पेसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक’ (पीजीएंडई) पॉवर लाइन के सम्पर्क में आने से लगी थी। आग की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक इमारतें (Buildings) क्षतिग्रस्त हुईं थी।

    कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के जांचकर्ताओं ने पिछले साल सितम्बर और अक्टूबर में शास्ता और तहमा काउंटी में ‘जोग फायर’ (जंगल में लगी आग) की घटना के बाद ‘पीजीएंडई’ के उपकरण बरामद किए थे।

    कैलिफोर्निया के दमकल विभाग ने एक संक्षिप्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जांच में सामने आया है कि ‘जोग फायर’ की घटना का कारण एक पेड़ की शाखाओं का पीजीएंडई पॉवर लाइन के सम्पर्क में आना था। ‘पीजीएंडई’ के अधिकारियों ने तत्काल इस रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।