Obama's response to Trump's allegations on election, he said- another attempt to end the legitimacy of democracy
File

Loading

न्यूयार्क: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के संस्मरण का पहला खंड मतदान दिवस के दो सप्ताह बाद 17 नवम्बर को सामने आयेगा। इसे ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A Promised Land) नाम दिया गया है और इसमें व्हाइट हाउस (White House) में उनके ऐतिहासिक उदय और कार्यालय में उनके पहले कार्यकाल के बारे में जानकारी होगी। दूसरे खंड की प्रकाशन तिथि अभी तय नहीं हुई है।

ओबामा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘मैंने पिछले कुछ वर्षों को अपने राष्ट्रपति पद की यादों में बिताया है, और ‘ए प्रॉमिस लैंड’ में मैंने अपने राष्ट्रपति अभियान और कार्यालय में अपने समय की जानकारी प्रदान करने की ईमानदार कोशिश की है। इसमें प्रमुख घटनाओं और राजनीतिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक ताकतों का, जिन्हें मेरी टीम और मुझे तब सामना करना पड़ा था, का जिक्र है।”

उन्होंने कहा , ‘‘मैंने इस पुस्तक में पाठकों को अपनी व्यक्तिगत यात्रा के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है।” 768 पृष्ठ की पुस्तक किसी भी संभावित रहस्योद्घाटन की तुलना में लेखन की गुणवत्ता के साथ पूर्व राष्ट्रपति का संस्मरण है।