महारानी एलिजाबेथ के अंतिम दर्शन के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन, वेस्टमिंस्टर पैलेस में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
File Photo

    Loading

    लंदन: ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का जन्मदिन (Birthday) मनाने के लिए जून में आधिकारिक कार्यक्रम कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की स्थिति के चलते लगातार दूसरी वर्ष रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी शनिवार को बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने दी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 21 अप्रैल को 95 वर्ष की हो जाएंगी। उनका जन्मदिन जून के दूसरे सप्ताह में एक वार्षिक भव्य कार्यक्रम होता है।

    पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था और इसके स्थान पर विंडसर कैसल में एक छोटी परेड आयोजित हुई थी। बताया जाता है कि अधिकारी इस वर्ष 12 जून को उसी तरह के कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं।

    बकिंघम पैलेस के एक बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार और अन्य संबंधित पक्षों के साथ परामर्श के बाद इस बात पर सहमति हुई है कि महारानी का आधिकारिक ‘बर्थडे परेड’ जिसे ‘ट्रूपिंग द कलर’ भी कहा जाता है, इस साल मध्य लंदन में पारंपरिक रूप से आयोजित नहीं होगा।”