पोप ने सेंट पीटर्स स्क्वॉयर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करने की परपंरा दोबारा शुरू की

Loading

वेटिकन सिटी. कोरोना वायरस की वजह से मार्च के शुरू में इटली में लागू लॉकडाउन के बाद पहली बार पोप फ्रांसिस ने रविवार को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वॉयर पर श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया। पोप फ्रांसिस ने कहा, ‘‘ आज स्क्वॉयर खुल गया है और हम प्रसन्नता के साथ लौटे हैं।” हालांकि, लॉकडाउन से पहले सेंट पीटर्स स्क्वॉयर पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती थी लेकिन रविवार को कुछ सौ लोगों की एकत्र हुए थे और वे भी दूर-दूर या केवल परिवार के साथ खड़े थे।

इटली में तीन जून तक लोगों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र आने या विदेशियों के पर्यटन के लिए आने पर रोक है, इसलिए पीटर स्क्वॉयर पर केवल रोम और इलाके के ही लोग जुटे। पोप फ्रांसिस ने उन लोगों को याद किया जो वायरस से संक्रमित हैं या जो अमेजॉन क्षेत्र में मारे गए हैं, खासतौर पर सबसे असुरक्षित मूल निवासी। उन्होंने प्रार्थना की कि कोई धन की कमी की वजह से चिकित्सा सेवा से वंचित नहीं रहे। पोप फ्रांसिस ने कहा कि अर्थव्यवस्था से अधिक लोगों की जान महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)