Google
File Photo

Loading

वाशिंगटन: अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) मंगलवार को गूगल (Google) के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकता है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दिग्गज आईटी कंपनी (IT Company) ऑनलाइन खोज (Online Search) में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने प्रभुत्व का दुरुपयोग कर रही है। इस मामले से परिचित एक व्यक्ति ने एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी।

करीब 20 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ किए गए मुकदमे के बाद से ताजा मामला प्रतिस्पर्धा को बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया सर्वाधिक महत्वपूर्ण कदम है। न्याय विभाग और संघीय ट्रेड कमिशन में एप्पल, अमेजॉन और फेसबुक सहित प्रमुख तकनीकी कंपनियों के खिलाफ चल रही जांच को देखते हुए यह मुकदमा निर्णायक साबित हो सकता है।

सांसद और उपभोक्ता मामलों के वकील लंबे समय से गूगल पर आरोप लगा रहे थे कि कंपनी मुनाफा बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सर्च कारोबार में अपने प्रभुत्व दुरुपयोग कर रही है। गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट इंक है और इसका बाजार मूल्य 1,000 अरब डॉलर से अधिक है। (एजेंसी)