Things are going to get serious, start preparing for war: Xi Jinping

Loading

सीमा पर शुरू गतिरोध पर भारत ने भी कड़ा रुख अपना लिया हैं. अरुणाचल, उत्तराखंड, लद्दाख और सिक्किम में लगने वाली सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी हैं. इसी के साथ चीन को साफ़ संकेत दे दिया हैं कि अब भारत नहीं झुकेगा।

बीजिंग: भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने और अपनी तैयारियों को तेज करने का आदेश दिया हैं. मंगलवार को चीनी सेना( पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फाॅर्स के साथ हुई बैठक में जिनपिंग ने यह आदेश दिया। 

चीनी राष्ट्रपति ने अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ” भविष्य में स्थिति बेहद गंभीर होने वाली हैं, जिसके लिए वह तैयार रहे. इसके साथ युद्ध की तैयारी में और तेजी लाए, इसी के साथ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए हर मुश्किल दौर के लिए तैयार रहे.” 

जिनपिंग का यह बयान उस समय आया है जब एक्चुअल लाइन ऑफ़ कंट्रोल(LAC) परे दोनों देशों की सेना आमने-सामने हैं. पिछले 20 दिनों में लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर स्थिति गंभीर और तनावपूर्ण बनी हुई हैं. पिछले दिनों सिक्किम बॉर्डर पर दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हो चुकी हैं, जिसमे दोनों सेनाओं के कई सैनिक घायल हुए थे. 

भारत ने भी आक्रामक रुख अपनाया 
सीमा पर शुरू गतिरोध पर भारत ने भी कड़ा रुख अपना लिया हैं. अरुणाचल, उत्तराखंड, लद्दाख और सिक्किम में लगने वाली सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी हैं. इसी के साथ चीन को साफ़ संकेत दे दिया हैं कि अब भारत नहीं झुकेगा। 

दूसरी तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के अधिकारियों को साफ़ कह दिया हैं कि बार्डर पर चल रहे विकास कार्य में समीक्षा नहीं की जाएगी। हर परियोजना को पूरा करे.

प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुखों के साथ की बैठक 
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोवाल, डिफेंस चीफ ऑफ़ स्टाफ विपिन रावत, तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक  की थी. जिसमे सेना के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे.