US dollars worth lakhs of rupees recovered from Mumbai airport, passenger arrested
Representative Photo

    Loading

    लॉस एंजिलिस: कैलिफोर्निया (California) के गवर्नर गैविन न्यूसम ने कोरोना वायरस (Corona Virus) रोधी टीका (Vaccine) लगाने के लिए 11.65 करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है। इस इनाम का मकसद देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के अगले महीने पूरी तरह खुलने से पहले अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का है।

    राज्य का अनुमान है कि कैलिफोर्निया के 12 साल या उसे अधिक आयु के करीब 1.2 करोड़ निवासियों को अभी तक टीका नहीं लगा है। 3.4 करोड़ योग्य निवासियों में से करीब 63 प्रतिशत ने ही अभी तक टीके लगवाए हैं। कैलिफोर्निया पहला राज्य नहीं है जहां टीका लगाने के बदले में इनामी राशि की घोषणा की गई है। हालांकि यहां इनामी राशि सबसे अधिक है।

    राज्य को 15 जून से पूरी तरह खोला जाना है। इस हफ्ते ओहायो ने ‘‘वैक्स-ए-मिलियन’ प्रतियोगिता के पहले विजेता को 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की थी। साथ ही इसे जीतने वाले पहले बच्चे को कॉलेज की छात्रवृत्ति दी थी। कोलोराडो और ओरेगांव ने भी 10 लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की थी।