तोक्यो में कोरोना वायरस के चलते 4 महीने बाद फिर खुला डिज्नीलैंड पार्क

Loading

तोक्यो. कोविड-19 महामारी के कारण चार महीने तक बंद रहने के बाद तोक्यो का डिज्नीलैंड और डिज्नीसी बुधवार को खोला गया। यहां आए सैंकड़ों लोगों ने इन पार्कों में प्रवेश कर खुशी का इजहार किया। दोनों पार्कों में सामाजिक दूरी का पालन कराने के वास्ते नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । यहां तीन पाली में सीमित संख्या में आगंतुकों को प्रवेश दिया जा रहा है।

मिकी माउस और अन्य कार्टून चरित्रों के साथ हाथ मिलाने या गले लगने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि चरित्र दूर से आगंतुकों का अभिवादन कर रहे हैं लेकिन भीड़भाड़ से बचने के लिए उनके शो और परेड रद्द की गई है। प्रवेश द्वार पर आगंतुकों का तापमान मापा जा रहा है और उन्हें पार्क के भीतर सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। तोक्यो में बुधवार को कोविड-19 के 60 मामले सामने आए हैं।(एजेंसी)