Train will run between Iran and Afghanistan, first rail link started

Loading

तेहरान: ईरान (Iran) और अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के नेताओं ने दोनों देशों के बीच पहले रेलवे लिंक (First Railway Link) का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में व्यापार (Trade) संपर्क बढ़ेगा।

पूर्वी ईरान से पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के बीच 140 किलोमीटर लंबी लाइन को अफ़ग़ानिस्तान के हेरात शहर तक पहुंचाने के लिए 85 किलोमीटर और बढ़ाया जाएगा। इससे युद्ध प्रभावित देश (War Hit Countries) में अहम परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hasan Ruhani) ने दोनों देशों के संबंधों के लिए इसे ‘‘ऐतिहासिक दिनों में से एक” करार दिया। उन्होंने कहा कि ईरान अमेरिका (America) के ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद लाइन निर्माण में सफल रहा। अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Gani) ने रेल मार्ग को ‘‘ईरान का बेशकीमती तोहफा” करार दिया। (एजेंसी)