अमेरिका में ‘सैली’ तूफान के कारण पेड़ गिरे, सड़कों पर भरा पानी

Loading

मियामी (अमेरिका). अमेरिका के जॉर्जिया में तूफान ‘सैली’ (Hurricane Sally) के कारण कई पेड़ गिर गए और बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के कारण कई राजमार्गों को बंद करना पड़ा। मध्य जॉर्जिया में ‘रॉबिन्स एयर फोर्स बेस’  (Robins air force base)ने पानी भरने के कारण बृहस्पतिवार सुबह अपना एक प्रवेश द्वार बंद कर दिया। प्राधिकारियों ने सचेत किया है कि तूफान के कारण आई बारिश की वजह से फ्लोरिडा और अल्बामा (Florida-Alabama) में आठ जलमार्गों में जलस्तर रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ सकता है।

‘गल्फ कोस्ट’ में बुधवार को श्रेणी दो के रूप में सैली तूफान आया था, जो अब कमजोर ऊष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया है। पेंसाकोला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और अधिकारियों का कहना है कि इसे खोलने से पहले रनवे के सुरक्षित होने के संबंध में आकलन करना होगा। फ्लोरिडा के राज्यपाल रोन डेसांटिस ने आगामी दिनों में बाढ़ की आशंका जताई है। हालांकि ‘सैली’ तूफान अब कमजोर हो रहा है, लेकिन इससे अब भी भारी बारिश की आशंका है। (एजेंसी)