He (Biden) is completely corrupt and knows everything: Trump

Loading

मिलवॉकी (अमेरिका): अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मुख्यधारा मीडिया और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों को छुपाने का आरोप लगाया है।

चुनावी रैली के लिए निकलने से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस (White House) में पत्रकारों से कहा, ‘‘आज जो हम देख रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद समय है और मीडिया और निश्चित रूप से बड़ी टेक (कम्पनियों) के लिए इसे बेहद दुखद युग माना जाएगा।”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जो इन कम्पनियों के साथ हो रहा है, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने आपको बहुत नुकसान पहुंचाया है क्योंकि उन्हें खुद को बेहद सीमित कर लिया है। आपको पता है, जब वे भ्रष्टाचार नहीं दिखाना चाहते, जैसे कि बाइडेन के मामले में…. वह पूरी तरह भ्रष्टाचार है और सबको पता है…”

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उन्हें पता है कि मेरा ताल्लुक कहा से है। यह काफी भेदभावपूर्ण है। ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा। यह प्रेस की स्वतंत्रता नहीं है, मेरे कहने का मतलब है कि यह इसके विपरीत है। यकीनन मीडिया भी इसमें शामिल है।” अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है।