Trump extends visa ban period, The ban was ending on 31 December

Loading

वाशिंगटन: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उन देशों पर लागू वीजा प्रतिबंध (Visa Ban) की अवधि बढ़ा दी है, जिन्होंने अमेरिका में कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को वापस बुलाने से इनकार कर दिया है। ऐसे देशों के लिए वीजा प्रतिबंध 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था। ट्रंप ने इस संबंध में 10 अप्रैल को ज्ञापन जारी किया था।

ज्ञापन में विदेश मंत्री और गृह मंत्री को अमेरिकी कानूनों (US Laws) का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को स्वदेश वापस नहीं बुलाने वाले देशों के लिए वीजा जारी नहीं करने का अधिकार दिया गया है।

ट्रंप ने बुधवार को नया ज्ञापन जारी कर कहा कि 10 अप्रैल को जारी ज्ञापन उनके राष्ट्रपति पद पर बने रहने तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और जनस्वास्थ के लिए लगातार बढ़ रहे जोखिम के कारण यह फैसला किया गया।