Trump finally signed Corona relief package, now Americans will get 'these many' dollars every week

Loading

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका): अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) की मार से निपटने के लिए 900 अरब डॉलर के वैश्विक महामारी राहत पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिए। इस राशि का इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबारियों और जरूरतमंद लोगों की मदद करने और टीका (Vaccine) मुहैया कराने के अभियान में किया जाएगा। ट्रंप ने रविवार रात को इस संबंध में घोषणा की।

इस पैकेज के तहत बेरोजगारों को हर हफ्ते 300 डॉलर और जरूरतमंद लोगों को 600 डॉलर की सहायता प्रदान की जाएगी। नए प्रावधानों के तहत सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कारोबारों (Business), स्कूलों (School) और स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) की भी मदद की जाएगी।

डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के नेताओं (Leaders) ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के कार्यभार संभालने के बाद और राहत पैकेज (Relief Package) दिए जाने का वादा किया है।