Trump congratulated Joe Biden in his Farewell speech, saying - wish you success
File

Loading

ह्यूस्टन: सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वह पोस्ट हटा दी है, जिसमें बच्चों के कोविड-19 से ‘‘लगभग सुरक्षित” होने का दावा किया गया था। फेसबुक ने कहा कि यह कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ उसकी नीति का उल्लंघन है। सोशल मीडिया मंच ने पहली बार ट्रम्प की कोई पोस्ट अपने मंच से हटाई है। 

ट्रम्प के प्रचार अभियान दल ने बुधवार को ‘फॉक्स न्यूज चैनल’ को दिए ट्रम्प के एक साक्षात्कार का क्लिप (वीडियो) साझा किया था। वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया था कि बच्चे कोविड-19 से ‘‘लगभग सुरक्षित” हैं। फेसबुक नीति के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘वीडिया में गलत दावा किया गया है कि लोगों का एक समूह कोविड-19 से सुरक्षित है। यह कोविड-19 को लेकर गलत सूचना फैलाने की हमारी नीति का उल्लंघन है।” उस पोस्ट पर अब लिखा आ रहा है ‘‘यह पोस्ट अब मौजूद नहीं है।” फेसबुक ने पहली बार ट्रम्प की कोई पोस्ट हटाई है।  (एजेंसी)