After the removal of Mark Asper, three of Trump's confidants were nominated for the post of defense minister

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि इस वर्ष क्रिसमस (Christmas) तक अफगानिस्तान (Afghanistan) से सभी अमेरिकी सैनिक (American soldiers) लौट आएं। ट्रंप ने बुधवार रात ट्वीट किया, ‘‘हम चाहते हैं कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब भी मौजूद गिने चुने साहसी महिलाएं एवं पुरूष सैनिक क्रिसमस (Christmas) तक घर लौट आएं।” इस वर्ष 29 फरवरी को तालिबान के साथ हुए एक समझौते के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या घटा दी है और अब वहां उसके महज 8,600 सैनिक तैनात हैं। उसने पांच सैन्य ठिकाने अपने अफगान साझेदारों को सौंप दिए हैं।(एजेंसी)