TV anchor killed in Afghanistan, assailants opened fire on car as they left home

Loading

काबुल: पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में बृहस्पतिवार को एक महिला टीवी एंकर (TV Anchor) की हत्या (Murder) कर दी गई। गवर्नर के एक प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि नंगरहार प्रांत स्थित अपने घर से मलाला मैवंद (Malala Maiwand) जैसे ही कार से निकलीं, हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

अभी तक किसी ने भी इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) से संबद्ध एक आतंकवादी (Terrorists) का मुख्यालय पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हैं और अफ़ग़ानिस्तान में आम नागरिकों पर हुए हालिया हमलों में से ज्यादातर की जिम्मेदारी उसने ली है। क्षेत्र में तालिबान (Taliban) की भी मौजूदगी है।

टीवी और रेडियो उद्घोषक के रूप में कार्य करने के साथ ही मैवंद एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की वकालत करती थीं। पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान में अलग-अलग बम विस्फोटों (Blasts) में दो अफ़ग़ानिस्तान पत्रकारों की मौत हो गई।