जॉर्डन की राजशाही के खिलाफ साजिश रचने के 2 दोषियों को 15 साल की सजा

    Loading

    अम्मान (जॉर्डन). जॉर्डन की एक अदालत (Jordanian State Security Court) ने देश की राजशाही के खिलाफ साजिश रचने के मामले में दो पूर्व अधिकारियों को 15 साल कैद की सजा सुनाई है।

    शाह अब्दुल्ला द्वितीय के शीर्ष सहयोगी रहे एवं अमेरिकी नागरिकता रखने वाले बस्सेम अवदल्लाह (Bassem Awadallah) और शाही परिवार के सदस्य शरीफ हसन बिन जैद को राजद्रोह के मामले में दोषी पाया गया है। दोनों को 15-15 साल कारावास की सजा सुनाई गई। उन पर आरोप है कि उन्होंने राजा के सौतेले भाई प्रिंस हमजा (Prince Hamzah) के साथ साजिश रची और विदेशी सहायता मांगी। एक बंद कमरे में सुनवाई के बाद फैसले की घोषणा सोमवार को की गई। (एजेंसी)