UAE will send spacecraft to the moon in 2024
Image: Twitter

Loading

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (united Arab Emirates) (यूएई) (UAE) 2024 में चांद (Moon) पर एक मानवरहित अंतरिक्ष यान (Unmanned Spacecraft) भेजेगा। दुबई (Dubai) के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Shaikh Muhammad Bin Rashid Al Makhtoum) ने मंगलवार को ट्विटर पर, चांद पर अंतरिक्ष यान भेजने की घोषणा की।

इस साल के शुरू में यूएई ने मंगल मिशन की शुरुआत की थी जिसके बाद अल मकतूम की यह घोषणा आई है। अल मकतूम ने कहा कि यान का नाम उनके दिवंगत पिता “राशिद “ के नाम पर होगा।

अगर 2024 में, यूएई को कामयाबी हासिल होती है तो वह अमेरिका, सोवियत संघ और चीन के बाद चौथा देश होगा। भारत ने भी कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम रहा था। इसी तरह इजराइल और जापान भी असफल हुए थे।